ट्रेंडिंग
07-Dec-2025
...


मुंबई,(ईएमएस)। फिल्मनिर्माता विक्रम भट्ट को मुंबई और राजस्थान की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार को अरेस्ट किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई उदयपुर के एक व्यापारी से 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में की है। पुलिस टीम ने उन्हें उनकी साली के घर जो कि मुंबई के यारी रोड इलाके के गंगा भवन अपार्टमेंट में है से हिरासत में लिया है। जानकारी अनुसार फिल्मनिर्माता विक्रम भट्ट को राजस्थान पुलिस अपने साथ उदयपुर ले जाने के लिए बांद्रा कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश कर सकती है। धोखाधड़ी मामले के संबंध में बताया जा रहा है, कि राजस्थान के इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया ने 17 नवंबर को विक्रम भट्ट समेत 8 लोगों के खिलाफ 30 करोड़ की धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की थी। आरोप है, कि एक इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात दिनेश कटारिया से हुई थी, जिन्होंने उन्हें पत्नी की बायोपिक बनाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा, कि फिल्म के माध्यम से पूरा देश उनकी पत्नी के योगदान को जान सकेगा। इसी सिलसिले में दिनेश ने 24 अप्रैल 2024 को मुंबई स्थित वृंदावन स्टूडियो उन्हें बुलाया। यहां उनकी मुलाकात फिल्मनिर्माता विक्रम भट्ट से कराई गई। मुलाकात के दौरान बायोपिक बनाने पर चर्चा की गई थी। यहां यह तय हुआ, कि फिल्म निर्माण की पूरी जिम्मेदारी विक्रम भट्ट लेंगे और उन्हें सिर्फ रुपये भेजने होंगे। यहां पर ‘बायोनिक’ और ‘महाराणा’ नामक दो फिल्मों के लिए 40 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। इसके बाद 31 मई 2024 को विक्रम भट्ट को 2.5 करोड़ रुपए आरटीजीएस किए गए। इसके बाद 7 करोड़ की मांग हुई और कहा गया कि 47 करोड़ में 4 फिल्मों का निर्माण होगा, जिससे करीब 100 से 200 करोड़ रुपये तक का मुनाफा होगा। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट की गई। पुलिस अनुसार इस मामले की शुरुआती जांच में पाया गया, कि जिन वेंडर्स को इंदिरा एंटरटेनमेंट के खाते से पेमेंट हुई, वे फर्जी थे। हकीकत यह थी, कि जिन वेंडर्स को पेमेंट की गई, वे रंगाई-पुताई वाले या ऑटो वाले निकले। इस तरह से पेमेंट के बाद रकम का एक बड़ा हिस्सा विक्रम भट्ट की पत्नी के खाते में ट्रांसफर किया गया था। जानकारी अनुसार सात दिन पहले ही विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट समेत 6 आरोपियों के खिलाफ उदयपुर पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। आरोपियों को 8 दिसंबर तक उदयपुर पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। इसके अलावा कहा जा रहा है, कि आरोपीगण अब बिना मंजूरी के विदेश भी नहीं जा सकेंगे। भट्ट बोले कोई नोटिस नहीं मिला इस मामले को लेकर फिल्मनिर्माता भट्ट का कहना था, कि उन्हें अब तक इस मामले में किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है। उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि शायद राजस्थान पुलिस को गुमराह किया जा रहा है। कोई लेटर या कोई नोटिस, कुछ भी नहीं मिला है। हिदायत/ईएमएस 07दिसंबर25