क्षेत्रीय
07-Dec-2025
...


-5 घंटे से इंच-इंच रेंग रही गाड़ियां भोपाल (ईएमएस) । भोपाल के ऐशबाग और आसपास के क्षेत्र में 5 घंटे से जाम लगा है। इस दौरान धक्का-मुक्की, गाड़ियों की टक्कर और आपसी विवाद के बीच कई जगह वाहन चालक आपस में भिड़ते नजर आए। पूरे रूट पर कहीं भी ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखी। भारत टॉकीज पुल, सेंट्रल लाइब्रेरी और ऐशबाग थाने के पास वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। जहांगीराबाद से बरखेड़ी और जिंसी से ऐशबाग जाने वाले रोड पर गाड़ियां इंच-इंच सरक रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे के बाद अचानक ट्रैफिक बढ़ा और गाड़ियां फंस गई। बाग उमराव दूल्हा ब्रिज पर भी यही हाल है। भोपाल में लगे जाम में सेना की गाड़ी भी फंस गई है। उसमें सवार जवान सड़कों पर उतर ट्रैफिक क्लियर कराने की कोशिश कर रहे हैं। जुनेद/07 दिसंबर2025