छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। डीसीए चैंपियनशिप के तहत खेले गए इंटर ब्लॉक मुकाबले में एमआरसी मुजावर मोहखेड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूसीएल कन्हान जुन्नारदेव को 27 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआरसी मुजावर मोहखेड़ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए पवन गौनेकर ने 47 रन और प्रमोद पवार ने 30 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में डब्ल्यूसीएल कन्हान जुन्नारदेव की ओर से अंकित राय ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डब्ल्यूसीएल कन्हान जुन्नारदेव की टीम 19.4 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के बल्लेबाजों में मोहम्मद अरशद (26 रन) और जितेश चौरसिया (25 रन) ने सर्वाधिक रन बनाए। एमआरसी मुजावर मोहखेड़ के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच पर पकड़ बनाए रखी। अखलेश पवार और सत्यम कुष्मानिया ने 3-3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को बैकफुट पर रखा। बेहतरीन टीम प्रदर्शन के दम पर एमआरसी मुजावर मोहखेड़ ने यह मुकाबला 27 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में पवन गवाने और शुभम मंडराह अंपायर रहे, जबकि स्कोरिंग का दायित्व डी.के. रॉय चौधरी और मोहित श्रीवास ने निभाया। कमेंट्री श्रांत चंदेल ने कीद्य सोमवार को प्रात: 10:30 बजे दूसरा सेमीफाइनल विद्या भूमि क्रिकेट क्लब, छिंदवाड़ा ब्लॉक और एमआरसी मुजावर मोहखेड़ ब्लॉक के मध्य खेला जाएगा। ईएमएस / 07/12/2025