सुबह वन बिहार भोपाल की टीम ने किया रेस्क्यू बाघ को भोपाल लेकर हुई रैफर रायसेन। एनएच 46 के तहत नागिन मोड़ के समीप सिघोरी अभ्यारण्य क्षेत्र में बीती रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाघ घायल हो गया। यह घटना नेशनल हाईवे 45 पीपलवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। इस बाघ ने बगासपुर सहित सुल्तानपुर क्षेत्र के गांवों में पिछले एक सप्ताह से मूवमेंट रहा। इस दौरान बाघ ने गाय बैलों बछड़ों को बनाया शिकार। बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों,किसानों में दहशत का माहौल बना रहा। सिंघोरी अभ्यारण्य वन विभाग बाड़ी और सुल्तानपुर वीनरेंज को कई कई दिनों से दे रहा था चकमा।लोग एक बाघ के आतंक से काफी परेशान थे। वन विभाग की टीम को अब तक बाघ (Tiger) की खोज में सफलता नहीं मिली थी ।लेकिन लोगों की बस्ती में प्रतिदिन बाघ के पंजे का निशान देखने को मिल रहे थे। शनिवार की रात्रि पीपलवाली गांव के सामने एक अज्ञात वाहन की टक्कर से वह बाघ घायल हो गया। वन महकमे की टीम घायल टाइगर की निगरानी में रातभर तैनात रही। रविवार को सुबह वनविभाग और वन बिहार भोपाल की रेस्क्यू टीम पीपलवाली नेशनल हाईवे पर पहुंची। टीम ने करीबन एक घंटे की रेस्क्यू किया।हाईवे पर रविवार को सुबह बाघ के घायल होने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर वन बिहार भोपाल की रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाला। घायल बाघ की तीमारदारी कर वाहन से वनविहार भोपाल लेकर गए। kishor verma ems 07/12/2025