:: कलेक्टर के निर्देश पर अभियान जारी; ₹75 हजार का अवैध सामान जब्त :: इंदौर (ईएमएस)। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के क्रय-विक्रय, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के साथ एक दोपहिया वाहन जब्त किया, जिसका कुल बाजार मूल्य लगभग 75 हजार रुपये है। सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र और महू में विभिन्न स्थानों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। आज की कार्रवाई में, कोदरिया मार्ग पर एक एक्टिवा वाहन (MP09 DP 8356) से अवैध रूप से परिवहन की जा रही एक पेटी देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई। वाहन सहित मदिरा को जब्त करते हुए आरोपी रमेश पिता देवीलाल निवासी कोदरिया महू के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल, उड़नदस्ता प्रभारी कमलेश सोलंकी और वृत्त महू के सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक खत्री व पवन टिकेकर शामिल थे। प्रकाश/08 दिसम्बर 2025