क्षेत्रीय
08-Dec-2025


कटनी (ईएमएस)। जिले के पुलिस कप्तान अभिनय विश्वकर्मा ने सोमवार सुबह थाना एनकेजे का औचक निरीक्षण कर थाना परिसर की व्यवस्थाओं, साफ-सफाई और रिकॉर्ड संधारण की विस्तृत समीक्षा की। अचानक हुए निरीक्षण से थाना स्टाफ में हलचल देखी गई।पुलिस अधीक्षक ने परिसर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, हवालात, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और प्रशासनिक कार्यप्रबंधन की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।निरीक्षण के दौरान एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने जन शिकायतों का संवेदनशीलता और पारदर्शिता से त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों को हमेशा सुचारू स्थिति में रखें जाने को भी कहा, साथ ही हवालात की साफ-सफाई, बंदियों की सुरक्षा और उचित देखरेख पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं ड्यूटी के दौरान अनुशासन, सतर्कता और जिम्मेदार कार्यशैली सुनिश्चित की जाए।उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की कार्यशैली आम जनता के प्रति संवेदनशील, जवाबदेह और विश्वासपूर्ण होनी चाहिए। जिससे कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक और तत्परता से पालन करना होगा।एसपी के औचक निरीक्षण को व्यवस्था सुधार और पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। ईएमएस/ मोहने/ 08 दिसंबर 2025