क्षेत्रीय
09-Dec-2025
...


झाबुआ (ईएमएस) जिला मुख्यालय निवासी एक दिव्यांग महिला को जनसुनवाई के माध्यम से आज मंगलवार को बेट्री चलित साईकिल मिल गई। पैरों से दिव्यांग महिला बमुश्किल कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी, और जब वापस लौटी तो बेटरी चलित साईकिल पर बैठ कर अपने घर आई। आज मंगलवार को जन सुनवाई का दिन था, और जिला मुख्यालय पर रहने वाली दिव्यांग महिला इम्तियाज बागवान अपनी परेशानी बयान करने आज मंगलवार को हो रही जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी। दिव्यांग महिला इम्तियाज बागवान ने जिला कलेक्टर नेहा मीना को बताया कि वह दोनों पैरों से दिव्यांग हैं और सब्जी का व्यवसाय करती हैं। आवागमन के लिए ठेला गाड़ी का सहारा लेने से उन्हें अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, परिणामस्वरूप उसके दैनिक कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने कार्य में सुविधा हेतु बैटरी वाली साइकिल प्रदाय किए जाने का अनुरोध किया। कलेक्टर नेहा मीना ने उन महिला के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक से आवश्यक जानकारी प्राप्त की और तत्काल बैटरी वाली साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति अपनी दिव्यांगता के कारण पीछे न रह जाए। ऐसे सहायक उपकरण लाभार्थियों के आत्मनिर्भर जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/9/12/2025/