भोपाल(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने को लेकर राजधानी भोपाल में हिंदू संगठन ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार राजधानी में हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच ने सेकंड स्टॉप पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी की। वहीं संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि अगर मस्जिद बनानी है, तो अब्दुल कलाम या अशफाकउल्ला के नाम से बनाएं, बाबर के नाम पर मस्जिद बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संगठन के कार्यकर्ता बाबर के नाम वाला शौचालय का पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिसे सार्वजनिक शौचालय परिसर में लगाने की तैयारी थी। लेकिन पुलिस ने पोस्टर जप्त कर लिया। इस दौरान पुलिस और संगठन कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति भी बन गई। पहले से आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर मौके पर पुलिस टीम के साथ ही क्यूआरएफ फोर्स के जवानो सहित दर्जनो जवान तैनात रहे। जुनेद / 9 दिसंबर