क्षेत्रीय
09-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस) | जिले के मृगवास थाना क्षेत्र के बलावली गाँव में मंगलवार को एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है, जहाँ खेत पर काम करते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से माँ और उसके मासूम बेटे दोनों की मौत हो गई। इस हृदय विदारक हादसे ने पूरे गाँव को स्तब्ध कर दिया है, जबकि परिवार का मुखिया (पति) मजदूरी के लिए सिंगरौली गया हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान ललिता बाई भील (35) पत्नी भगवान सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ललिता बाई अपने खेत पर काम कर रही थीं। खेत में ट्यूबवेल चलाने के लिए बिजली की लाइन डाली गई थी और मोटर चालू करने के लिए एक बोर्ड लगा हुआ था। यह बोर्ड संभवत: गीले होने या किसी तकनीकी खराबी के कारण अचानक प्रवाहित हो गया। ललिता बाई किसी काम से जैसे ही इस बोर्ड के पास गईं, वह करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही गिर पड़ीं। सूत्रों के अनुसार, इसी दौरान उनका 5 वर्षीय बेटा सुनील माँ को गिरा देखकर उनके पास दौड़ा और संभवत: उन्हें उठाने या छूने की कोशिश में वह भी करंट की चपेट में आ गया। काफी देर तक जब माँ-बेटा घर नहीं लौटे, तो परिजन खेत पर पहुँचे और दोनों को मृत पाया। गाँव वालों ने तुरंत मृगवास पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी एसआई गोपाल चौबे ने बताया कि मोटर के लिए डाली गई लाइन की चपेट में आने से हादसा हुआ है। कुंभराज अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पति भगवान सिंह की अनुपस्थिति में हुई इस दुर्घटना ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। - सीताराम नाटानी