राष्ट्रीय
09-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बीजेपी की पप्पू सीएम कहा है। आप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेखा गुप्ता के बयानों के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप जारी कर लिखा, बीजेपी की पप्पू सीएम का कोई मुकाबला नहीं है। दरअसल, रेखा ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा था कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) एक टेंपरेचर है, जिसे किसी भी इंस्ट्रूमेंट से मापा जा सकता है। इस टिप्पणी को लेकर सीएम रेखा की आलोचना का सामना कर रही हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने पोस्ट में दिल्ली की सीएम का इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट कर लिखा- ये नया विज्ञान कब आया कि एक्यूआई अब टेंपरेचर बन गया? आशीष दुबे / 09 दिसंबर 2025