क्षेत्रीय
09-Dec-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । सोनिया गांधी का त्याग व सम्पर्ण हम सबके लिये प्रेरणादायी है, वह चाहती तो देश में एक नही दो बार प्रधानमंत्री बन जाती मगर उन्होंने पार्टी संगठन को महत्व दिया, न कि प्रधानमंत्री पद को। सोनिया गांधी ने कांग्रेस की मजबूती के लिये काम किया है और कर रही है। यह विचार आज 16 ग्वालियर से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज ललितपुर काॅलोनी कार्यालय पर सोनिया गांधी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के तहत मिष्ठान वितरण किया तथा आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सिकरवार ने 251 महिला कार्यकर्ताओं को साड़ी एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नई ऊचाईयां प्रदान करने में सोनिया गांधी जी की अहम भूमिका रही है। श्रीमती सोनिया गांधी जी ने हमेशा पार्टी को एकसूत्र में बांध रखा है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, पूर्व पार्षद रामअवतार जाटव, एम.आई.सी सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, श्रीमती वीणा भारद्वाज, श्रीमती सुनीता तोमर, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, देवेन्द्र चौहान, अनूप शिवहरे, पार्षद केदार बरहादिया, सुरेन्द्र साहू, अंकित कठठ्ल, प्रमोद खरे, सतेन्द्र नागर आदि मंचासीन रहे।