क्षेत्रीय
09-Dec-2025


सूरजपुर,(ईएमएस)। जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे रखी गयी थी। जिले में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को प्रभावी तरीके से कराए जाने हेतु जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विभागो से सम्मन्वय स्थापित कर प्रगति लाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। बैठक मे योजना की बिंदुवार समीक्षा की गई जिसमें कचड़ा संग्रहण कार्य ग्रामों में नियमित किए जाने एवं यूजर चार्ज लिए जाने एवं कचरा प्रबंधन कार्य को प्रभावित रुप से लागू करने प्रत्यये सरपंच सचिव तथा स्वच्छता ग्रहीय दीदी को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने निर्देशित किया गया। प्रत्येक जनपद में तैयार किए मॉडल ग्रामों का अन्तर विकास खंड सत्यापन कराए जाने हेतु चर्चा हुई। फिकल स्लज प्रबंधन इकाई को क्रियाशील रखने नगरीय निकाय सीएमओ को स्लज वाहन ग्रामीण एफएसटीपी में खाली किये जाने निर्देशित किया गया। प्लास्टिक अपशिष्ट इकाई को पीपीपी मॉडल पर चलाए जाने रुचि की अभिव्यक्ति जारी किए जाने पर चर्चा हुई। हमारा शौचालय हमारा भविष्य अंतर्गत नामांकित हितग्राहियों को सम्मानित किये जाने पर चर्चा हुई। कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को नियमित स्कूलों में सूखे और गीले कचरे के निपटान के संबंध में छात्र छात्राओं से चर्चा किये जाने,एक जन आंदोलन के रूप में इस अभियान को संचालित किए जाने, सभी को जागरूक किये जाने हेतु विशेष रणनीति के तहत कार्य किये जाने निर्देशित किया गया। जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र सिंह पाटले द्वारा समस्त एजेंडे पर सभी विभागों से समन्वय कर कार्य किये जाने पर बल दिया गया।बैठक में समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/9 दिसम्बर 2025