वाराणसी (ईएमएस)। काशी तमिल संगमम् में तमिलनाडु से पधारे चतुर्थ समूह का सोमवार को नमो घाट पर विधायक रोहनिया डॉ.सुनील पटेल ने स्वगात किया l उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक आदान-प्रदान की परंपरा को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता को बल प्रदान करने के उद्देश्य से वाराणसी में आयोजित काशी तमिल संगमम 4.0 में कृषि क्षेत्र से जुड़े समूह का नमोघाट पर स्वगात करते हुए विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक आदान-प्रदान की परंपरा को काशी तमिल संगमम के माध्यम से पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया है। विधायक नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा काशी के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं l काशी तमिल संगम एक भारत,श्रेष्ठ भारत की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक पहल है जो तमिलनाडु और काशी के बीच प्राचीन, आध्यात्मिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंधों को पुनर्जीवित और मजबूत कर रहा है ल विधायक नें तमिलनाडु में होने वाली कृषि उपज, सब्जी की खेती, बागवानी और कृषको की आत्मनिर्भरता पर भी चर्चा किया। उन्होंने कहा कि सरकार तमिलनाडु के किसानों के साथ कृषि के तकनीकी आदान -प्रदान पर भी विचार कर रही है। डॉ नरसिंह राम/ईएमएसए/09/12/2025