क्षेत्रीय
09-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है, जिसके तहत आज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चैहान के निर्देशन में विभिन्न वार्डों में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने एवं अमानक पाॅलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके साथ ही महाराज बाड़ा के अंतर्गत टोपी बाजार में स्थित सुलभ शौचालय में गंदगी पाये जाने पर केयरटेकर श्री मोनू पर 1000 का जुर्माना किया गया। कार्रवाई में फ्लाइंग स्कॉर्ट प्रभारी धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, जोनल हेल्थ ऑफिसर विक्रम बांगडे, वार्ड हेल्थ आॅफिसर प्रदीप बांगडे शामिल रहे। नगर निगम ग्वालियर आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील करता है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें, अन्यथा नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।