- नेम प्लेट पर कालिख पोती, बैरिकेडिंग तोड़कर बंगले के अंदर घुसने का प्रयास भोपाल(ईएमएस)। गांजे की तस्करी के मामले में अपने गिरफ्तार भाई अनिल बागरी को लेकर भाजपा की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री प्रतिमा बागरी ने तो तटस्थ रुख अपना लिया है। लेकिन इस मामले को लेकर राजनैतिक घमासान जारी है। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में मंत्री प्रतिमा बागरी के बंगले का घेराव किया। कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी करते हुए मंत्री बागरी को नशे की सौदागर बताया। जिला अध्यक्ष अमित खत्री के नेतृत्व में मंगलवार को किये गये प्रदर्शन के दौरान कॉग्रेंस कार्यकर्ताओ ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर बंगले के अंदर घुसने की कोशिश की। गुस्साये कार्यकर्ताओ ने मंत्री की नेम प्लेट पर कालिख पोती। इस दौरान कार्यकर्ताओ की पुलिस से तीखी बहस भी हुई, और मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। वहीं अजय खत्री ने कहा की मोहन सरकार में मध्य प्रदेश में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। प्रतिमा बागरी के करीबी रिश्तेदार खुलेआम नशे का कारोबार कर रहे हैं। हम मांग करते हैं, कि तत्काल प्रतिमा बागरी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए, नहीं तो हम मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। गौरतलब है, की सोमवार को सतना की रामपुर बघेलान पुलिस ने अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। अनिल और उसके साथी पंकज सिंह से 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। भाई की गिरफ्तारी को लेकर खजुराहो में मीडिया के सवालों पर प्रतिमा बागरी ने कहा- कोई भी अपने आप से रिश्तेदार बना लेता है। मेरा अनुरोध है कि पहले आप उसकी पुष्टि कर लें। तथ्यों की जानकारी के बाद ही बात करें। जुनेद / 9 दिसंबर