क्षेत्रीय
09-Dec-2025
...


- कुल्हाड़ी लेकर फ्लैट तक पहुंचा, दरवाजे पर वार कर किये - खिड़कियों के शीशे और पार्किंग में खड़ी तीन कारों के कांच फोड़ डाले - बेटो पर पेचकस से वार कर किया घायल भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में स्थित प्रियंका नगर में सोमवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब नशे में हालत में मल्टी का सुरक्षा गार्ड एक महिला और उसके दो बेटों पर जानलेवा हमला करते हुए कुल्हाड़ी लेकर उनके फ्लैट तक जा पहुंचा। आरोपी गार्ड ने फ्लैट के दरवाजे पर वार कर उसमें छेद कर दिया इतना ही नहीं उसने खिड़कियों के शीशे सहित पार्किंग में खड़ी तीन कारों के कांच भी फोड़ डाले। आधी रात को हुई घटना से मल्टी में हड़कंप मच गया सुरक्षा गार्ड की हरकते देख कई परिवार वाले अपने घरों में बाहर ही नहीं निकले वहीं आसपास के फ्लैट वालो ने अपने दरवाजे बंद कर भीतर ही छिप कर रहे। जानकारी के अनुसार घटना की शिकायत करते हुए कंचन ठारवानी (57) ने पुलिस को बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे सुरक्षा गार्ड विकास शराब के नशे में गाली-गलौच करते चिल्लाचोट कर रहा था। काफी देर तक गालियों की आवाजे आने पर जब महिला और उसके दोनो बेटों राहुल और मानव ने उसे समझाईश देते हुए हंगामा न करने को कहा तब वह उन पर ही भड़क गया। आरोपी ने पेंचकस से दोनों के साथ हाथ-मुक्को से मारपीट करने के साथ ही पेचकस से उनके चेहरे और हाथ पर वार कर घायल कर दिया। बेटो का खून बहता देख महिला अपने बेटों को लेकर फ्लैट में चली गई। इसके बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर पीछे-पीछे उनके फ्लैट पर पहुंच गया और पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मार डालने की धमकी दी। आरोपी के हाथ में कुल्हाड़ी देखकर आसपास के लोगो का बाहर निकलने का साहस हुआ। और देर रात तक बिल्डिंग में दहशत बनी रही। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद आरोपी गार्ड के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर सकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। जुनेद / 9 दिसंबर