अपर संचालक जनसंपर्क भोपाल का पदभार ग्रहण करेंगे नर्मदापुरम (ईएमएस)! आयुक्त कार्यालय नर्मदापुरम में पदस्थ उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल के भोपाल स्थानांतरण पर आयुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भावभिनी विदाई दी गई। श्री जायसवाल अब अपर संचालक जनसंपर्क भोपाल का पदभार ग्रहण करेंगे। मंगलवार को आयुक्त सभा कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी, संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्री जायसवाल को अपर संचालक जनसंपर्क का नया दायित्व मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने श्री जायसवाल के स्थानांतरण पर उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री जायसवाल की कमी हमेशा आयुक्त कार्यालय में महसूस की जाएगी। उन्होंने बिना डर एवं भय के शासकीय दायित्वों का निर्वहन किया और शासन हित में उपयोगी सलाह दी। कमिश्नर ने कहा कि श्री जायसवाल के व्यक्तित्व में जो विशेषताएं हैं वैसी विशेषताएं बहुत कम अधिकारियों में देखने को मिलती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री जायसवाल सफलता की नई ऊंचाई को छुए। उन्होंने कहा कि आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को लंबे समय तक श्री जायसवाल की कमी महसूस होगी। उन्होंने कहा कि श्री जायसवाल को जीवन में और भी बेहतर से बेहतर अवसर मिले। कमिश्नर श्री तिवारी ने अपर संचालक जनसंपर्क बनने पर श्री जायसवाल को हार्दिक शुभकामनाएं दी। संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर ने कहा कि उन्हें ढाई साल तक श्री जायसवाल के साथ कार्य करने का सुखद अनुभव रहा। उन्होंने कहां की श्री जायसवाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। शासकीय दायित्वों के साथ-साथ अन्य प्रेरणादायी गतिविधियों में भी हमेशा आगे रहे। श्री डीएम पटेल ने कहा कि विदाई का पल सुखद है तो उदासी से भरा हुआ भी है। उन्होंने कहा कि श्री जायसवाल ने एक अधिकारी के रूप में विभिन्न चुनौतियों का डटकर सामना किया और अपने अधीनस्थों को भी चुनौतियों का सामना करना सिखाया। उन्होंने उनके स्वस्थ जीवन की कामना की और कहां की नए दायित्व के साथ भी श्री जायसवाल के साथ सभी का समन्वय बना रहेगा। आयुक्त कार्यालय के कर्मचारी श्री अवधेश मालवीय, श्रीमती अर्चना द्विवेदी आदि ने भी कहां की श्री जायसवाल हर कार्य क्षेत्र का पर्याप्त अनुभव रखते हैं और उन्होंने हमेशा मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायक मार्ग दिखाया। उपायुक्त राजस्व श्री जायसवाल ने कहा कि कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी के सानिध्य में काम करना उनके जीवन का एक सुखद पल रहा है। श्री तिवारी के जैसे सशक्त व्यक्तित्व के साथ काम करने का अवसर मिला और बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि ई ऑफिस सिस्टम के बेहतरीन क्रियान्वयन में कमिश्नर श्री तिवारी की प्रेरणा एवं नेतृत्व हमेशा साथ रहा। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम में उन्होंने टाइम प्रबंधन और मानवीय गुण एवं नेतृत्व सीखा। श्री जायसवाल ने कहा कि कमिश्नर श्री तिवारी की छत्रछाया एवं मार्गदर्शन में उन्होंने अपनी कमियों को भी दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बाकी कार्यालय की तुलना में आयुक्त कार्यालय शासन की विभिन्न योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर रहा है। निष्पादन एवं डिलीवरी सिस्टम बेहतर है। उन्होंने इस अवसर पर सहयोग के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विदाई समारोह में कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने श्री जायसवाल को शाल व श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने गुलदस्ता एवं पुष्प मालाओं से श्री जायसवाल को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के संभागीय अधिकारी श्री कौशलेष तिवारी ने किया एवं आभार प्रकट श्री डीएम पटेल ने किया। ईएमएस/ राजीव अग्रवाल/ 09 दिसंबर 2025