आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की अंतिम सूची जारी नर्मदापुरम (ईएमएस)! मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना नर्मदापुरम शहरी परिक्षेत्राांतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन 20 जून से 4 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। चयन प्रक्रिया में शैक्षिक योग्यता और अन्य निर्धारित मापदंडों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई है। नर्मदापुरम जिले में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम शहरी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 08 आंगनवाड़ी केंद्र क्रं 37 में ममता यादव को सहायिका के पद पर चयनित किया गया है। ईएमएस/ राजीव अग्रवाल/ 09 दिसंबर 2025