क्षेत्रीय
09-Dec-2025
...


नर्मदापुरम (ईएमएस)! लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश की प्रोत्साहन योजना के तहत नर्मदापुरम संभाग के 14 सांदीपनि विद्यालयों के 31 मेधावी छात्रों और दो शिक्षकों का एक दल राज्‍य के बाहर गुजरात राज्‍य के उत्‍कृष्‍ट संस्‍थानों का शैक्षणिक भ्रणम पर मंगलवार 09 दिसम्‍बर को प्रात: 10 बजे इटारसी स्टेशन से “भारत गौरव स्पेशल ट्रेन” में सवार हुआ। 09 से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस शैक्षणिक भ्रमण में वे गुजरात के अहमदाबाद में आईआईएम, इसरो, अमूल डेयरी व चॉकलेट प्लांट, साइंस सिटी, सोमनाथ मंदिर, गांधी आश्रम और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे ज्ञानवर्धक स्थलों का भ्रमण करेंगे। ट्रेन में बैठने से पहले सभी को नाश्ता कराया गया। संभागीय समन्वयक सुदीप गौर ने बताया कि छात्र‑छात्राएँ उत्साह से भरपूर हैं, और संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. मनीष वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इस यात्रा को प्रेरणादायक व लाभदायक बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे। ईएमएस/ राजीव अग्रवाल/ 09 दिसंबर 2025