क्षेत्रीय
09-Dec-2025


कलेक्टर ने 112 आवेदनकर्ताओं की समस्या का किया समाधान लंबित प्रकरणों पर कलेक्टर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी अतिक्रमण, विद्युत सुरक्षा, सीमांकन जैसे अन्य राजस्व मामलों से संबंधित आवेदन हुए प्राप्त नर्मदापुरम (ईएमएस)! जिले में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने 112 आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। कुछ समस्याओं का समाधान कलेक्टर द्वारा मौके पर ही किया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक शिकायत का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह में जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायतों में जवाब दर्ज किए जाएं। अधिकारियों द्वारा जवाब दर्ज न किए जाने की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में जनसुनवाई के दौरान आवेदकों द्वारा दर्ज कराई गई समस्याओं के निराकरण न होने की स्थिति में उन्हें बार-बार परेशान होना पड़ता है, जो कि संपूर्णतः अस्वीकार्य है। यह प्रवृत्ति भविष्य में न देखने को मिले संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी और आवश्यक मार्गदर्शन आवेदकों को अवश्य प्रदान किया जाए। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर समस्या ग्रस्त स्थल का स्वयं मौका मुआयना कर संबंधित आवेदक से मिलकर उनकी समस्या का समाधान किया जाए। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर श्री अनिल जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे। शासकीय नहर पर अतिक्रमण प्रकरण का निराकरण कराने के निर्देश जनसुनवाई में शुक्करवाड़ा कला निवासी नीतू गौर द्वारा शासकीय नहर पर अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध किए जाने की शिकायत प्रस्तुत की गई। कलेक्टर ने ईई, जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए कि वे मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करें और समस्या का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। शासकीय मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या का किया गया समाधान ग्राम भैंसादेह, तहसील सिवनी मालवा निवासी कमल सिंह ने शिकायत की कि शासकीय मार्ग पर अतिक्रमण होने से किसानों को खेत पहुंचने में कठिनाई हो रही है। इस पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार शिवपुर को निर्देशित किया कि मौके का मुआयना कर रास्ते का सीमांकन करें तथा अतिक्रमण हटाने की आवश्यक कार्यवाही करें। खेत के बीच में लगे डीपी हटाने हेतु निर्देश ग्राम जासलपुर के श्री भगवत प्रसाद चौधरी द्वारा खेत के बीच में डीपी लगे होने और दुर्घटना की आशंका जताए जाने पर कलेक्टर ने ईई, एमपीईबी को उचित कार्यवाही कर डीपी का स्थानांतरण सुनिश्चित करने तथा प्रगति से जनसुनवाई शाखा को अवगत कराने के निर्देश दिए। पट्टा वितरण संबंधी प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश वार्ड क्रमांक 11, नर्मदापुरम निवासी गणेश बाबरिया द्वारा वार्डवासियों को पट्टे प्रदान किए जाने की प्रक्रिया और भुगतान संबंधी जानकारी के लिए आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी राजस्व को आवश्यक कार्यवाही कर दो दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कृषि भूमि सीमांकन के लिए एसडीएम को निर्देश जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को आवेदक गोविंद प्रसाद अग्रवाल नर्मदापुरम के नजूल आरआई रिकॉर्ड में नक्शा दर्ज किए जाने के आवेदन पर निर्देशित किया गया कि आवेदनकर्ता की भूमि का शीघ्र सीमांकन कर नियमानुसार रिकॉर्ड अद्यतन किया जाए। नजूल रिकॉर्ड अद्यतन करने के निर्देश आवेदक गोविंद प्रसाद अग्रवाल, नर्मदापुरम द्वारा नजूल आरआई रिकॉर्ड में नक्शा दर्ज किए जाने की मांग पर कलेक्टर ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि भूमि का शीघ्र सीमांकन कर नियमानुसार रिकॉर्ड अद्यतन किया जाए। ईएमएस/ राजीव अग्रवाल/ 09 दिसंबर 2025