छिंदवाड़ा (ईएसएस)। देहात थाना क्षेत्र के परासिया रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरी की इस घटना को किराए पर रहने वाली छात्राओं ने ही अंजाम दिया। छात्राओं के भविष्य को देखते हुए मकान मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस में नहीं कराई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुनील इंगले पेशे से वाहन चालक हैं और उनकी पत्नी निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। सोमवार को इंगले परिवार घर पर ताला लगाकर अपने-अपने काम पर चले गए थे और रोज की तरह घर की चाबी एक निश्चित स्थान पर रख दी थी। इसी का फायदा उठाते हुए उनके मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए छात्राओं ने ताला खोलकर भीतर घुसीं और यहां रखे आलमारी का ताला खोलकर लाकर में रखी सोने के कंगन, अंगूठी, बाली चोरी कर लिए। जब छात्राएं घटना को अंजाम देकर वापस लौट रही थी तभी इंगले परिवार वापस आ गया और संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की तो छात्राओं ने अपनी गलती मानी और मकान मालिक के जेवरात वापस कर दिए। इधर मकान मालिक सुनील इंगले का कहना है कि छात्राओं के भविष्य को देखते हुए मामले की शिकायत नहीं कराई गई है। ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025