क्षेत्रीय
09-Dec-2025


अलग-अलग घटनाओं में दो की चली गई जान छिंदवाड़ा (ईएसएस)। बीते 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पहला मामला कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के श्रीवास्तव कॉलोनी का है यहां रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जबकि दूसरा मामला देहात थाना क्षेत्र के भैसादंड का है यहां एक १० वर्षीय बालक की स्कूल वेन में चढ़ते समय संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के श्रीवास्तव कॉलोनी निवासी शेख फिरोज पिता शेख साजिद (३५) ने सोमवार की रात अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी जैसा कदम उठाया इसका खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरा मामला देहात थाना क्षेत्र के भैसादंड का है। पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाला १० वर्षीय आशीष पिता फकीरचंद अहके मंगलवार सुबह स्कूल जाने के लिए वेन में बैठ रहा था इसी दौरान वेन में चढऩे से पहले वह चक्कर खाकर गिर गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025