क्षेत्रीय
09-Dec-2025


जांच टीम ने देखे सीसी टीवी फुटेज, आज देगी रिपोर्ट छिंदवाड़ा (ईएसएस)। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उक्त कर्मचारी को हटाने के लिए ठेका कंपनी को पत्र लिखा है। वहीं चार सदस्यीय टीम जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ रवि टांडेकर, आरएमओ डॉ हर्षवर्धन कुड़ापे, सहायक प्रबंधक उदय पराडक़र और डीईओ संजय बाउसकर ने मंगलवार को मामले की जांच शुरू की। चार सदस्यीय टीम ने सबसे पहले कैमरे की फुटेज खंगाले और इसके बाद उक्त कर्मचारी के बयान लिए है। जांच टीम बुधवार को सिविल सर्जन को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर कर्मचारी की सेवा भी समाप्त की जा सकती है। गौरतलब है कि शनिवार को यूडीआईडी कार्ड बनाने वाले कर्मचारी पर जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में सात सौ रूपए लेने के आरोप लगे थे। पैसे लेने के मामले का खुलासा होने के बाद अस्पताल में हडक़ंप मचा हुआ है। सिविल सर्जन डॉ सुशील दुबे ने बताया कि अस्पताल में इस तरह के मामले को बढ़ावा नही दिया जाएगा। अस्पताल के कर्मचारी को हटाने के लिए राज सिक्युरिटी कंपनी को पत्र भेजा गया है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025