कहानी सच्ची है - हमें अपने कर्मवीर पर गर्व है भोपाल (ईएमएस)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद, भोपाल की प्राचार्य डॉ. उषा खरे को शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य हेतु कौन बनेगा करोड़पति ने समाज के लिए कर्मवीर माना है। डॉ. खरे के कार्यों को शुक्रवार को पूरा देश देखेगा। मध्यप्रदेश शासन के स्कूल की शिक्षिका के कार्यों और नवाचार की ख्याति ने भोपाल के साथ ही प्रदेश को गौरव प्रदान किया है। यह उपलब्धि उन लोगों को भी जबाव है जो सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के कार्यों को अपेक्षाकृत कम आंकते है निश्चित ही डॉ. ऊषा खरे के बेटियों को सबल बनाने के शानदार कार्यों से अनेक शिक्षक भी प्रेरित होंगे। डॉ. ऊषा खरे द्वारा विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के संचालन, विद्यालय के डिजिटाइजेशन के लिये कंप्युटर कोर्स (माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम), स्वास्थ्य के क्षेत्र में EYE CHAMP CORNER का निर्माण करके अंतर्राष्ट्रीय संस्था साइट सेवर्स के साथ नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया और जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया। डॉ. खरे के नेतृत्व में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये बच्चों का रेडियो स्टेशन, टीवी, न्यूजपेपर, योग, डांस, थिएटर का संचालन EXTRACHILDHOOD संस्था के माध्यम से विद्यालय में किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों मे कला और संस्कृति के साथ एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी के तरफ रुझान बढ़ाना और उन्हे प्लेटफॉर्म देना है। इसी तर्ज पर संस्था ने विद्यालय का कलात्मक परिवर्तन भी किया है। डॉ. खरे ने समाज की निर्धन वर्ग की बालिकाओं के लिए उपरोक्त गतिविधियों के माध्यम से न केवल उनका व्यक्तित्व विकास किया बल्कि ड्रॉप आउट स्टूडेंट को विद्यालय में प्रवेश लेने के लिये प्रोत्साहित करके विद्यालय में नामांकन भी बढ़ाया है। जिस के लिए सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के द्वारा सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन के हाथों डॉ. ऊषा खरे को कर्मवीर की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस कर्मवीर एपिसोड का प्रसारण 18 दिसम्बर 2020 को सोनी टीवी पर रात 09:00 बजे किया जाएगा। धर्मेन्द्र 17 दिसम्बर 2020