चंडीगढ़ (ईएमएस) । पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार के 600 दिन पूरे होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार में वो सब कुछ हुआ है जो नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा बेरोजगारी इस गठबंधन सरकार में हुई, वो हरियाणा के इतिहास में कभी नहीं देखी गई। इस सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में सबसे ऊपर पहुंचा दिया। सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश का हर तीसरा व्यक्ति बेरोजगार है। क्योंकि, इस सरकार ने भर्ती से ज्यादा कर्मचारियों की छँटनी पर जोर दिया। युवाओं को नौकरियां देने की बजाए, कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की नीति को अपनाया। सरकार पूरे कार्यकाल में भर्तियों के विज्ञापन जारी करने और फिर उन्हें रद्द करने के खेल में लगी रही। इस सरकार ने पक्की भर्तियां करने की बजाए ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दिया, जो युवाओं के शोषण और भ्रष्टाचार का साधन बनी हुई है। कर्मचारियों को सुविधाएं देने की बजाए उनका डीए बंद करने का काम किया। ये प्रदेश के इतिहास की सबसे अलोकप्रिय सरकार है। ये सरकार सिर्फ टाइमपास करने को ही उपलब्धि मान रही है। राजकुमार अग्रवाल/ईएमएस/17जून2021