राज्य
30-Jun-2022


देहरादून (ईएमएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहाँ की राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचना ही उनका मुख्य उद्देश्य है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सरकार के सौ दिन पूरे होने पर न्यूज़ एजेंसी ईएमएस से बात कर रहे थे । उन्होंने एजेंसी के ब्यूरो चीफ संजय श्रीवास्तव से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उत्तराखंड का अग्रणी राज्य देखना चाहते है ऐसे में हम सब मिलकर उनके सपने को साकार करेंगे । उन्होंने कहाँ की प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है केदारपुरी का पुनर्निर्माण जिसके लिए सरकार पूरी ताक़त से जल्द से जल्द पूरा करने में लगी है । धामी ने कहा कि विकास सरकार की प्राथमिकता है और ईमानदार प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत राज्य के अंतिम छोर पर रह रहे व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने कहाँ सड़क , बिजली , पानी के साथ स्वास्थ्य सुविधा आमजन तक पहुँचाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है । एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहाँ की रिकार्ड वोटों से जीत कर आने से जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और उन जिम्मेदारियों को पूरा करना भी महत्वपूर्ण हो जाता है इसलिए और मेहनत की ज़रूरत है । उन्होंने ज़ोर देकर कहाँ कि आज ज़रूरत है उत्तराखंड को देश के प्रथम पंक्ति के राज्यों में लाने का जिसके लिए काम किया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने कहा वह दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा ।समान नागरिक संहिता के प्रश्न पर उन्होंने कहा यह चुनावी घोषणा नहीं थी यह हमारी प्राथमिकताओं में था जिसको मूर्तरूप दिया गया उन्होंने कहा हमें खुशी है की आज उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला राज्य बन गया है । उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि प्रदेश को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई और राज्य के विकास में अपनी सहभागिता दें । आपको बता दे उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जीत हासिल करने के बाद सरकार बनाई थी जिसका आज सौ दिन पूर्व हुआ है । राम पंवार/ईएमएस/30जून2022