राज्य
21-Sep-2022


अहमदाबाद (ईएमएस)| अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-विरमगाम सेक्शन के चांदलोडिया और आंबाली रोड रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 11 “B” (किमी. 511/1-2) ट्रैक नवीनीकरण तथा ओवरहॉलिंग कार्य के कारण दिनांक 22 सितंबर को सुबह 08:00 बजे से 29 सितंबर 2022 को 18:30 बजे तक (कुल 08 दिन) बंद रहेंगा। इस अवधि के दौरान सड़क उपयोगकर्ता सोला ओवर ब्रिज व SIMS ब्रिज से आवागमन कर सकेंगे। सतीश/21 सितंबर