राज्य
04-Dec-2022
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी की साजिश के तहत चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची से उनका नाम निकालने के कारण आज मतदान नही कर सके। जिसकी शिकायत आज प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के सचिव बंश राज को चुनाव कार्यालय में मिलकर दर्ज कराई। बंश राज ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया हम मुख्य चुनाव आयोग में आपकी शिकायत भेजेंगे और नाम डिलिट करने जैसी गलती करने वालों के साथ कड़ी कार्यवाही की जाऐगी। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज के साथ बूथ कमेटी के चेयरमैन राजेश गर्ग लीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार एडवोकेट ए.वी. शुक्ला साजिद चौधरी एडवोकेट नागेश्वर कुम्हार और एडवोकेट पंकज मेहता शामिल थे। अनिल भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार आज सुबह जब डल्लू मार्केट टिंबर मार्केट के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय अपना वोट डालने गए तो वोटर लिस्ट में नाम नहीं था। उन्होंने कहा कि चौ0 अनिल कुमार एक पूर्व विधायक एवं निगम पार्षद है उनका नाम कोंडली विधानसभा के कोंडली वार्ड नः 193 की मतदाता सूची से डिलीट नही दिखाया गया है लेकिन विशेष तौर पर हटा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार का नाम दिल्ली की मतदाता सूची से हटाया जा सकता है तो दिल्ली के अन्य नागरिकों के साथ क्या हो रहा होगा। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि चौ0 अनिल कुमार की पत्नी श्रीमती शशी बाला का नाम वार्ड नः 193 कोंडली की सूची में पार्ट नः 66 पर 207 क्रमांक पर है परंतु चौ0 अनिल कुमार का नाम मतदाता सूची में नही हैं। अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस दिल्ली नगर निगम चुनाव चुनाव लड़ रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवारों का नाम मतदाता सूची में नहीं होने की कई शिकायतें पहले भी कर चुके हैं परंतु चुनाव आयोग ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड नः 193-कोंडली के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ईआरओ रिटर्निंग ऑफिसर और एईआरओ के खिलाफ जांच की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि अधिकारियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट की एक प्रति प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भेजी जानी चाहिए। प्रवीण/04/12/2022