राज्य
09-Jan-2023
...


सुंदर नगरी में केजरीवाल सरकार बनवाएगी डॉ.बी.आर.अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया शिलान्यास नई दिल्ली (ईएमएस)। सुन्दर नगरी की जनता को केजरीवाल सरकार की नई सौगात मिली है| सरकार यहाँ आधुनिक सुविधाओं से लैस 160 कमरों वाले 4 मंज़िला डॉ.भीमराव.अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस बनाने जा रही है| सोमवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया व स्थानीय विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने इसका शिलान्यास किया| बता दे कि स्कूल की जमीन पर वर्षों से भू-माफियाओं का कब्ज़ा था| केजरीवाल सरकार के प्रयासों की बदौलत जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से छुटाया गया और अब यहाँ एक शानदार स्कूल बनाया जायेगा जो दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जायेगा| इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि सुंन्दर नगरी में शिक्षा की क्रांति की नई लौ जल रही है| भू-माफियाओं के कब्जे से जमीन को छुड़ाकर यहाँ के बच्चों के लिए शानदार स्कूल का निर्माण किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि इस स्कूल की नींव एक क्रांति के साथ राखी जा रही है| इसकी स्थापना में ही क्रांति है| मुझे पूरा विश्वास है कि जिस स्कूल की नींव एक क्रांति के साथ रखी जा रही है जिस स्कूल की नींव रखवाने के लिए यहाँ के लोगों ने संघर्ष किया है उस स्कूल से निकले बच्चे देश की तरक्की में क्रांति लेकर जरुर आयेंगे| श्री सिसोदिया ने कहा कि आमतौर पर सत्ता में बैठे लोग सरकारी जमीनों को हथियाने का काम करते है| लेकिन विधायक के तौर पर राजेन्द्र पाल गौतम ने बच्चों के स्कूल के लिए निर्धारित की गई इस जमीन को कड़ी मेहनत से प्रशासन के साथ मिलाकर भू-माफियाओं के कब्जे से छुड्वाया और अब इसकी बदौलत इस जमीन पर बच्चों के लिए शानदार स्कूल का निर्माण किया जा रहा है| उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये स्कूल दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जायेगा| उन्होंने कहा कि अबतक पेरेंट्स अपने बच्चों को जेईई नीट की तैयारी के लिए कोटा भेजते थे लेकिन अब अरविन्द केजरीवाल जी के स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के माध्यम से बच्चों को कोटा जाने की जरुरत नहीं है| यहाँ ही उन्हें इतनी शानदार शिक्षा मिल रही है जो उनके डॉक्टर-इंजिनियर व अन्य प्रोफेशनल बनने के सपनों को उड़ान मिल रही है| श्री सिसोदिया ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी ने आज पूरे देश को राह दिखाने का काम किया है| केजरीवाल सरकार जो कह रही है वो करके भी दिखा है| अबतक लोग कहते थे कि सरकारी स्कूल ठीक नहीं हो सकते है लेकिन केजरीवाल जी ने सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड-क्लास बनाकर दिखा दिया| और पूरे देश को ये रास्ता दिखाया है कि यदि देश को दुनिया का नंबर.1 देश बनाना है तो शिक्षा पर काम करना होगा और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना होगा| उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल की बिल्डिंग दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जाएगी और अगले साल नए सत्र में यहाँ बच्चों का दाखिला भी शुरू हो जायेगा| उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश के हर बच्चे को शानदार शिक्षा देने का जो सपना देखा था केजरीवाल सरकार अपने प्रयासों की बदौलत उसे सच साबित कर रही है| -कैसा होगा सुंदर नगरी में बनने वाला केजरीवाल सरकार का डॉ.बी.आर.अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस सुंदर नगरी में बनने वाला केजरीवाल सरकार का डॉ.बी.आर.अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की बिल्डिंग किसी शानदार 5 स्टार होटल की बिल्डिंग की तरह होगी| यहाँ बच्चों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएँ मौजूद होगी| प्रवीण/09/01/2023