मनोरंजन
23-Jan-2023
...


-नहीं बनना चाहती थीं रेखा की सौतन मुंबई (ईएमएस)। आपको जानकर हैरानी होगी ‘जुबैदा’ फिल्म में को करने से पहले करिश्मा कपूर बेहद घबराई हुई थीं। ‘जुबैदा’ में करिश्मा के अलावा रेखा और मनोज वाजपेयी लीड रोल में थे। मनोज जहां महाराज हनवंत सिंह की भूमिका में थे तो वहीं रेखा और करिश्मा उनकी पत्नी की भूमिका में थीं। हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने जब करिश्मा को फिल्म में ऑफर दिया तो वह जुबैदा बेगम का रोल करने से हिचकिचा रही थीं। जब शूटिंग हुई तो दोनों एक्ट्रेस को एक खास वजह से चेतावनी भी दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा कपूर से पहले श्याम बेनेगल ने मनीषा कोइराला को रोल ऑफर किया था लेकिन रेखा जैसी दमदार एक्ट्रेस की सौतन बनना उनके लिए भी आसान नहीं था तो मना कर दिया। जब इस रोल के लिए करिश्मा को एप्रोच किया गया तो उन्हें भी घबराहट होने लगी। रेखा के सामने उनकी सौतन का रोल प्ले करने की सोच कर ही करिश्मा का दिल बैठा जा रहा था।करिश्मा कपूर को जब ‘जुबैदा’ की स्क्रिप्ट दी गई तो रेखा की वजह से तो घबराई ही थीं एक वजह ये भी थी कि इससे पहले कभी इतना सीरियस रोल प्ले नहीं किया था। एक इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस ने बताया कि मैं अपने-आप को इस रोल के लिए तैयार नहीं कर पा रही थी इसीलिए फिल्म साइन करने में मुझे बहुत टाइम लग गया था’।खैर करिश्मा कपूर ने ‘जुबैदा’ साइन की और उनकी घबराहट शूटिंग के समय दूर हो गई जब रेखा उन्हें बच्चों की तरह ट्रीट करने लगीं। रेखा करिश्मा को बचपन से जानती थीं वह करिश्मा के पापा रणधीर कपूर के साथ काम कर चुकी थीं। इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया था कि ‘रेखा जी के साथ काम करना अमेजिंग थावह मुझे बचपन से जानती थीं फिल्म में भी एक बच्चे की तरह ही ट्रीट किया था। जब मैं पैदा हुई थी मेरे पापा के साथ काम किया था।’ बता दें कि ‘जुबैदा’ फिल्म में करिश्मा कपूर और रेखा ने ज्वैलरी पहनी थी वह आर्टिफिशियल नहीं बल्कि जयपुर राजघराने के असली ज्वैलरी थीं। इस फिल्म में दोनों एक्ट्रेस के लुक को ऑथेंटिक बनाने के लिए श्याम बेनेगल ने इसका इंतजाम किया था। इतने कीमती गहनों को पहन शूटिंग के वक्त सावधान रहने की हिदायत दी गई थी। बता दें कि जुबैदा’ फिल्म में करिश्मा कपूर की बेस्ट परफॉर्मेंस रही। इस फिल्म को करिश्मा के करियर की बेहतरीन फिल्म मानी जाती है। सुदामा/ईएमएस 23 जनवरी 2023