खेल
28-Jan-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गांगुली ने कहा कि विराट को इसलिए भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि टीम उनपर निर्भर है। विराट ने पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन शतक लगाये हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की सीरीज में उनपर बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहेगा। गांगुली को उम्मीद है कि वह टेस्ट प्रारुप में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गांगुली ने कहा विराट कोहली अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करना है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम उन पर निर्भर है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज जल्द ही आने वाली है और मुझे उम्मीद है कि यह काफी अच्छी होगी। मैं चाहता हूं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलें। गांगुली चाहते हैं कि एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए टीम में अधिक बदलाव नहीं होने चाहिये। उनका कहना है कि विश्वकप तक एह ही टीम रहनी चाहिये। उनका मानना है कि भारतीय टीम इस बार विश्वकप जीत सकती है। गांगुली ने कहा भारतीय पक्ष बहुत मजबूत है। हमारे देश में बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट खेलते हैं। उनमें से आधे को राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिलता क्योंकि प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है। मैं चाहता हूं कि यह टीम विश्व कप तक खेले। इस टीम में शुभमन गिल रोहित शर्मा विराट कोहली सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा भी वापसी करेंगे और यह काफी मजबूत टीम है। गिरजा/ ईएमएमस 28 जनवरी 2023