खेल
29-Jan-2023
...


ग्रुप स्तर के मुकाबले भी पांच दिनों के ही होने चाहिये मुंबई (ईएमएस)। मुंबई की टीम महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहने से रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है। इससे निराश मुम्मई के कप्तान आंजिक्य रहाणे ने कहा है कि ग्रुप स्तर के मुकाबले भी पांच दिनों के ही होने चाहिये। अभी क्वार्टर फाइनल और उसके बाद के चरण के मुकाबले ही 5 दिन के होते हैं। मुम्बई की टी टीम को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए महाराष्ट्र पर जीत या पहली पारी में बढ़त की जरूरत थी पर वह इसमें सफल नहीं हो पायी। पहली पारी में स्कोर बराबर रहने के बाद मुंबई ने महाराष्ट्र को चौथे दिन आउट कर दिया। इसके बाद उसे 28 ओवरों में जीत के लिए 253 रन की जरूरत थी पर वह यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी। मुंबई अंतिम दिन 58 रन से पीछे रह गई और इसी के साथ उसका 42 वीं बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। रहाणे ने चार-दिवसीय प्रारूप पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट 5 दिवसीय होना चाहिए। हम 5 दिनों तक टेस्ट मैच खेलते हैं। 5 दिनों में परिणाम की संभावना बनती है। वहीं 4 दिवसीय मैचों में आपको वास्तव में परिणाम नजर नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि इसे कैलेंडर में कैसे फिट किया जा सकता है। गिरजा/ईएमएस 29जनवरी 2023