खेल
29-Jan-2023
...


ईस्ट लंदन (ईएमएस)। बारिश के कारण भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के बीच त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रद्द हो गया है। फाइनल से पहले होने वाला यह मैच औपचारिक था क्योंकि दोनो ही टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच गयी हैं। यह मैच खिताबी मुकाबले से पहले अभ्यास का अच्छा अवसर था जो दोनो ही टीमों के हाथों से निकल गया। इस मैच में केवल दो ओवर ही फेंके जा सके। इसके बाद बारिश के कारण आगे खेल नहीं हो पाया। भारतीय टीम ने इस दौरान चार रन बनाये थे। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने नॉनकुलुलेको मलाबा पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की। वहीं दूसरे छोर पर स्मृति मंधाना खेल रहीं थीं। शबनीम ने पहले तीन मैचों में बाहर रहकर इस मैच में वापसी की थी। वहीं भारत की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने भी इस मैच से वापसी की। वह सितंबर से ही टीम से बाहर थीं पर बारिश के कारण उन्हें मैदान पर उतरने का अवसर नहीं मिला। भी नहीं उतर पाई। भारतीय टीम तीन मैच जीती है। अब वह सोमवार को ग्रुप चरण के अपने अंतिम मैच में वेस्टइंडीज से खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है क्योंकि वेस्टइंडीज अब तक एक भी मैच नहीं जीत पायी है। गिरजा/ईएमएस 29जनवरी 2023