राज्य
15-Feb-2023
...


- ब्लॉक स्तरीय ‘हमारा आँगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन बस्ती (ईएमएस)। बुधवार को बीआरसी हर्रैया के प्रांगण में बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय ‘हमारा आँगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासखण्ड के शिक्षक संकुलों द्वारा विविध प्रकार के टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही एआरपी, शिक्षक, आंगनवाड़ी और उपस्थित जनसमूह को 3-8 वर्ष के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्र व विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी हर्रैया सचिन कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। सरकार का श्हमारा आंगन हमारे बच्चेश् कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है। आज देश के जितने भी बड़े पदों पर कार्यरत हैं इंजीनियर, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी लगभग सभी लोग सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में पढ़े हैं। अध्यापकों द्वारा बनाए गए टीएलएम का अवलोकन किया और प्रशंसा करते हुए एसडीएम ने कहा कि इस तरह का टीचिंग लर्निंग मैटेरियल कान्वेंट में नही मिल सकता। यह निश्चित रूप से बच्चों को सीखने में बहुत कारगर है। विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी सचिन कुमार और खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा के साथ एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उमेश सिंह, सन्दीप सिंह, सुनील बौद्ध ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। बताया कि बाल वाटिका स्तर पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए ताकि प्राइमरी में पहुंचने पर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई न हो। शिक्षक संकुलों द्वारा टीएलएम का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसकी उपस्थित अतिथियों द्वारा बहुत सराहना किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन लता त्रिपाठी द्वारा सरकारी योजनाओं को लेकर सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेश सिंह ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका व कर्मचारी मौजूद रहे। .../ 15 फरवरी 2023