राज्य
16-Feb-2023
...


गिरिडीह (ईएमएस)। जिले के बगोदर प्रखण्ड में अवस्थित है विशालकाय हरिहरधाम मंदिर। यह मंदिर गिरिडीह जिले की शान में सुमार है। झारखंड में धर्मस्थलों में बाबाधाम देवघर देवभूमि के बाद बगोदर-हजारीबाग मुख्य पथ पर स्थित यह हरिहरधाम मंदिर देवस्थल में दूसरे स्थान पर आता है। यह केवल झारखंड ही नहीं पूरे भारत में विख्यात है। इस मंदिर में देश के विभिन्न प्रान्तों झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि से भी शिवभक्त माथा टेकने पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिये मन्नतें मांगते हैं। 65 फीट ऊंचाई वाले शिवलिंगाकार इस मंदिर का अंदरूनी भाग बेहद मनमोहक है। मंदिर के अंदर भगवान शंकर का शिवलिंग विराजमान है। वहीं शिवलिंग के सामने नंदी महाराज विराजमान है। साथ ही मंदिर परिसर में ही मां पार्वती, भगवान गणेश, हनुमान, राधा कृष्ण समेत अन्य देवी-देवताओं की भव्य मूर्तियां विराजमान हैं। कोलकाता निवासी हरिहरधाम मंदिर के संस्थापक अमरनाथ मुखोपाध्याय ने इस मंदिर का नक्शा दिया था। हरिहरधाम मंदिर पुजा अर्चना के साथ वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए भी देशभर में प्रसिद्ध है। यह मंदिर फिलवक्त ट्रस्ट द्वारा संचालित है। विगत तीन दशकों से हरिहरधाम मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन होता है। शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर के 65 फीट के शिवलिंग को आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ ही फूल माला से सजाया जाता है। यहां पूजा-पाठ, श्रृंगार और आरती की जाती रही है। यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने न केवल स्थानीय बल्कि दूर दराज एवं विभिन्न प्रदेशों के लोगों की भी भारी भीड़ जुटती है। महिला-पुरुषों की अपार भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष प्रबन्ध की जाती है। वहीं बगोदर की पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रहती है। आसन्न महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हरिहरधाम मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक भीम यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां पूजा अर्चना के साथ देर रात तक भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। इसकी भव्य तैयारी की गई हैं। बताया कि शाम में भगवान शंकर की भव्य बारात निकाली जाएगी। नगर भ्रमण कर बारात मंदिर परिसर पहुंचेगी और रात्रि में भगवान शंकर और माता पार्वती का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परम्परागत तरीके से विवाह संपन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर मंदिर में भव्य भंडारे का भी आयोजन होगा। ईएमएस/राजेश कुमार/ 16 फरवरी 2023