राज्य
16-Feb-2023
...


गिरिडीह (ईएमएस)। झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2022 के विरोध में झारखंड में खाद्य वस्तुओं की आवक-जावक एवं कृषि संबंधी थोक व्यवसाय अनिश्चितकालीन के लिए बंद हो गयी है। झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर राइस मिल्स, फ्लॉवर मिल्स सहित अन्य खाद्य संबंधी मैन्युफैक्चरर भी अपने प्लांट से सेल बंद को बंद कर दिया है। सरकार के इस जनविरोधी कानून के विरोध में जारी इस आंदोलन में फल एवं सब्जी के थोक विक्रेता भी शामिल हैं। गुरुवार को गिरिडीह जिले के सभी खाद्यान करोबारियों ने अपनी दुकानें बंद रखा। जिससे रोजमर्रे के सामानों के लिये आम जनजीवन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को रोजमर्रे के सामान नहीं मिलने से काफी कठिनाई हो गयी है। आम जन भी सरकार के इस जनविरोधी अधिनियम को लागू करने के फैसले के लिये सरकार की मुखालफत शुरू कर दिया है। बता दें कि इसके पूर्व बुधवार के चैम्बर के आह्वान पर गिरिडीह के व्यवसायियों- कारोबारियों ने शहर में रोषपूर्ण प्रदर्शन निकाल जहां सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किया। वहीं सूबे के कृषि मंत्री का पुतला भी दहन किया था। ईएमएस/राजेश कुमार/ 16 फरवरी 2023