राज्य
26-Feb-2023
...


पालमपुर (ईएमएस) । मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने रविवार को न्यू डेस्टिनेशन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंदला के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । सीपीएस ने बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और इनकी ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से कठोर मेहनत और परिश्रम कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीवन मे केवल अनुशासन और मेहनत से ही बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और इसे सवारने की जिम्मेवारी अध्यापकों की है। उन्होंने अध्यापकों से मार्गदर्शक की भूमिका अदा करते हुए छात्रों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिकता का पाठ भी पढ़ाने की बात कही, ताकि देश को कुशल नागरिक भी मिलें। उन्होंने कहा कि युवाओं से परिजनों, अध्यापकों को बहुत आशाएं होती हैं और कठोर परिश्रम से ही उन्हें पूरा कर अभिभावकों, अध्यापकों संस्थान, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, योग तथा व्यायाम इत्यादि को नियमित जीवनशैली में शामिल करने का आह्वान किया, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने युवाओं से नशे से भी दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य संसदीय सचिव ने विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 हज़ार रुपये देने की घोषणा की। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, अनुराग नरयाल, उपप्रधान संतोष, राजेश रॉकी, कुलदीप गुलेरिया,राजेश दीक्षित, ओम प्रकाश, जगदीश मल्होत्रा,दविंदर शास्त्री,राम सिंह,राजिंद्र अवस्थी,नवी श्रेष्ठा ठाकुर, प्रीतम चंद,संजीव, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विद्यालय के अध्यापक, छात्र व अभिभावकों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ईएमएस/26फरवरी2023