खेल
18-Mar-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम को पहले ही एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में जीत दिलाने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल और रविन्द्र जडेजा ने अपनी शतकीय साझेदारी के दौरान एक रिकार्ड भी अपने नाम किया है। इस मैच में एक समय भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था क्योंकि उसने 189 रनों के लक्ष्य के जवाब में 39 रनों पर ही 4 विकेट खो दिये थे। ऐसे हालात में भी राहुल और जडेजा ने एक अच्छी साझेदारी बनायी। दोनों ने छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। यह भारतीय टीम की ओर से अब तक का पांचवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले साल 1999 में सदागोप्पन रमेश और रॉबिन सिंह के बीच कोलंबो में 123 रनों की साझेदारी हुई थी। वहीं साल 2017 में महेन्द्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई थी। साल 2020 में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के बीच 150 रनों की साझेदारी हुई थी। जडेजा को इस मैच में शानदार प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। उन्होंने मैच के बाद कहा कि मैं 8 महीने बाद एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहा हूं, इसलिए मैं जल्द से जल्द प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्य से मुझे कुछ विकेट भी मिल गये। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं राहुल के साथ साझेदारी करना चाह रहा था। मुझे पता था कि लक्ष्य छोटा था पर फिर भी हमें इसका पीछा करना था। इस मैदान पर बड़े शॉट खेलना कठिन हो रहा था। गिरजा/ईएमएस 18 मार्च 2023