राष्ट्रीय
26-Mar-2023
...


मुंबई, (ईएमएस)। एक बार फिर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण डराने लगे हैं। आलम यह है कि एक हफ्ते में हर रोज सौ-डेढ़ सौ कोरोना केस बढ़ कर साढ़े चार सौ के करीब तक पहुंच गए हैं। शनिवार को भी राज्य में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुईं और 437 कोरोना केस सामने आए। शुक्रवार को कोरोना से 3 मौतें हुई थीं और 343 केस सामने आए थे। यानी एक दिन में करीब-करीब सौ केस बढ़ गए। महाराष्ट्र देश के उन तीन राज्यों में शामिल है जहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ऊपर है। अब चिंता ये है कि नए केस एक बार फिर ज्यादा आ रहे हैं और इनके मुकाबले मरीज ठीक होकर कम तादाद में घर जा रहे हैं। शनिवार को नए केस 343 सामने आए जबकि 242 मरीज ही कोरोना से ठीक हुए। अब तक 79 लाख 91 हजार 66 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल रिकवरी रेट 98।15 फीसदी है। अब तक राज्य में कुल 8 करोड़ 65 लाख 77 हजार 795 लोगों की लैब में कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है। इनमें से 81 लाख 41 हजार 457 केस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना के फिर बढ़ते हुए खतरों को देखते हुए मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे एयरपोर्ट पर आने वाले इंटरनैशनल पैंसेंजर्स की स्क्रीनिंग 24 दिसंबर 2022 से ही शुरू है।