व्यापार
20-Apr-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अक्षय तृतीया के ठीक पहले सोने , चांदी की कीमतों में उछाल आया है। अक्षय तृतीया शनिवार को है और इस शुभ अवसर पर सोने , चांदी को खरीदना अच्छा माना जाता है। इसी कारण इसकी कीमतें बढ़ी हैं। गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों से सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना उछाल के साथ ही 60,340 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं इसी प्रकार एक किलो चांदी की कीमतों 75,450 रुपये पहुंच गयी हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 440 रुपये बढ़कर 60,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं गत कारोबारी सत्र में सोना 59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी प्रकार चांदी भी 850 रुपये बढ़कर 75,450 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 440 रुपये बढ़कर 60,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। वहीं विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ ही 1,996 डॉलर प्रति औंस और 25.16 डॉलर प्रति औंस पर बने हुए थे। गिरजा/ईएमएस 20 अप्रैल 2023