व्यापार
21-Apr-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले एक पैसा बढ़कर 82.16 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.11 पर खुला और बाद के कारोबार में 82.16 के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की बढ़त पर था। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.17 पर बंद हुआ था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दर बढ़ाने के अनुमान के चलते भी प्रतिभागी सतर्क थे। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 फीसदी गिरकर 108.80 पर आ गया। सतीश मोरे/21अप्रेल ---