मुम्बई (ईएमएस)। शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के था बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में दुनिया भर के बाजारों से मिजे-जुले संकेतों के बाद भी खरीदददारी से बाजार में कुछ बढ़त रही। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 22.71 अंक करीब 0.04 फीसदी बढ़कर 59,655.06 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,781.36 तक ऊपर आने के बाद 59,412.81 अंक तक फिसला। वहीं, दूसरी ओर पचास शेयरों वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में कोई विशेष बदलाव नहीं रहा। इसमें 0.40 अंकों की हल्की गिरावट रही। कारोबार के अंत में निफ्टी 17,624.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,663.20 की उंचाई तक गया और नीचे में 17,553.95 तक आया। वहीं गत कारोबारी सत्र में भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में से 14 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक लाभ में आईटीसी के शेयर रहे। ये 1.99 फीसदी तक बढ़े। वहीं टीसीएस, विप्रो, एशियन पेट्स और एचसीएल टेक के शेयरों में भी बढ़त रही। वहीं, दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स सेंसेक्स के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। । टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान के साथ ही 2.26 फीसदी तक नीचे आये। इससे पहले आज सुबह बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले। दुनिया भर के बाजारों से मिलेजुले संकतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134 अंक चढ़कर 59,766.37 पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 36.4 अंक बढ़कर 17,660.85 पर कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 21 अप्रैल 2023