अंतर्राष्ट्रीय
21-Apr-2023
...


शहबाज व उनके भाई नवाज नहीं पहुंच पाएंगे उमरा करने सऊदी रियाद (ईएमएस)। कंगाल पाकिस्‍तान और सऊदी अरब के बीच रिश्‍ते ठीक नहीं लग रहे हैं। सऊदी अरब ने रमजान के महीने में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को उमरा करने के लिए प्रस्‍तावित यात्रा को कथित रूप से रद्द कर दिया। यही नहीं, शहबाज शरीफ के भाई नवाज शरीफ से सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान ने मिलने से भी इंकार कर दिया। इससे पहले शहबाज शरीफ और उनके भाई नवाज शरीफ दोनों उमरा करने के लिए सऊदी अरब पहुंचने वाले थे। नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम ने तो उमरा किया, लेकिन शहबाज शरीफ की यात्रा सऊदी अरब की ओर से रद्द कर दी गई। सऊदी अरब ने भले ही पाकिस्‍तान को लोन देने का वादा किया है, लेकिन उसने अपनी शर्तों को बहुत कड़ा कर दिया है। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक अब सऊदी अरब के प्रिंस पाकिस्‍तान के सत्‍तारूढ़ दल के नेता से मिलते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब ने शहबाज शरीफ की यात्रा को पाकिस्‍तान में चल रहे राजनीतिक संकट को देखते हुए रद्द किया है। सऊदी अरब के किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान के न्‍योते पर शहबाज शरीफ सऊदी अरब पहुंचे थे। अब शहबाज शरीफ मई महीने में ब्रिटेन जाएंगे और किंग चार्ल्‍स तृतीय के राजतिलक समारोह में हिस्‍सा लेंगे। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान शहबाज शरीफ अपने बड़े भाई नवाज के साथ कंगाली के बीच चुनाव कराने पर चर्चा करेंगे। इससे पहले पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ के कहने पर सऊदी अरब ने पाकिस्‍तान को लोन देने पर हामी भर दी थी। खुद शहबाज ने इसे स्‍वीकार किया था।