अंतर्राष्ट्रीय
22-Apr-2023
...


- चोरों ने कॉफी शाप में घुसकर स्टोर तक बनाई सुरंग वा‎शिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका में वेब सीरीज मनी हाइस्‍ट की तर्ज पर एक ऐपल स्‍टोर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर एप्पल स्‍टोर के साथ लगती कॉफी शॉप में घुसे और फिर वहां स्‍टोर के बाथरूम तक सुरंग बनाई। चोरों ने 436 आईफोन पर हाथ साफ कर दिया है। इनकी कीमत 4.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। घटना अमेरिका के सिएटल की है। पुलिस भी चोरी के इस तरीके से काफी हैरान है। पुलिस का मानना है की चोरों ने खूब प्‍लानिंग कर इस घटना को अंजाम दिया है। उनके पास एप्पल स्‍टोर के साथ ही मॉल की बिल्डिंग की भी चप्‍पे-चप्‍पे की जानकारी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की जानकारी कॉफी शॉप के सीईओ माइक एटकिंसन ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। माइक का कहना है कि इस चोरी के बाद अब कॉफी शॉप के ताले बदलने पड़े हैं। इस पर उनके करीब 74 हजार रुपए खर्च हुए हैं। उनका कहना है कि उन्‍होंने सोचा नहीं था कि उनकी शॉप का ऐसा इस्‍तेमाल चोर करेंगे। चोरों ने सबसे पहले ऐपल स्‍टोर से सटी कॉफी शॉप के ताले तोड़े और उसमें घुसे. कॉफी शॉप की दीवार के साथ ही बाथरूम है। सिएटल के एक स्थानीय न्यूज चैनल के मुताबिक चोरों ने पहले सिएटल कॉफी शॉप में सेंध लगाई। फिर एपल स्टोर के पिछले कमरे तक पहुंचने के लिए बाथरूम की दीवार तक छेद कर दिया और स्‍टोर में घुस गए। माइक एटकिंसन ने भी ट्विटर पर सुरंग की एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें उन्होंने घटना के बारे में भी जिक्र किया है। कॉफी शॉप का कहना है कि हमने ताले बदल दिए हैं। इसके लिए 900 डॉलर खर्च करना पड़ा है। साथ ही बाथरूम की मरम्मत पर भी 600-800 डॉलर खर्च हुए हैं।