अंतर्राष्ट्रीय
22-Apr-2023
...


- एक स्टडी में चौंकाने वाला किया गया दावा वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में लंबे समय से चूहों से निजात पाने का उपाय खोजा जा रहा है। एक स्टडी ने चौंकाने वाला दावा किया है। स्टडी ने बताया कि लाखों चूहों से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है। मिसौरी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस पर स्टडी की है। शोधकर्ताओं के अनुसार अगर इतने बड़ी तादाद में चूहे संक्रमित हुए तो शहर की आबादी दोबारा कोरोना की चपेट में आ जाएगी। मीडिया के अनुसार बिग एप्पल यानी न्यूयॉर्क में लगभग आठ मिलियन जंगली चूहे हैं और वे अमेरिका के अन्य शहरों में भी व्यापक रूप से फैले हुए हैं। इस स्टडी को अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी के एमबायो जर्नल में प्रकाशित किया गया है। शोधकर्ताओं ने मीडिया को बताया कि चूहे भी इंसानों की तरह किसी भी कोरोना वैरिएंट्स से प्रभावित हो सकते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये जंगली चूहे कैसे संक्रमित हो सकते हैं, इसके लिए उन्हें खुद शोध करना होगा। शोध के लिए उन चूहों को पकड़ना होगा जो सीवेज सिस्टम के पास रहते हों, लोकल अधिकारियों की परमिशन से यह ऑपरेशन ब्रुकलिन में किया जाएगा। इसी तरह का शोध वैज्ञानिकों ने सितंबर और नवंबर 2021 के बीच किया था। पकड़े गए 79 चूहों से सैंपल कलेक्ट किए गए और पाया कि उनमें से 13 कोरोना वायरस से संक्रमित थे।