व्यापार
23-Apr-2023
...


- रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बरकरार रही मुंबई (ईएमएस)। बीते सप्ताह सेंसेक्स की प्रमुख 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में सामूहिक रूप से 1,17,493.78 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस रही। सप्ताह के दौरान नुकसान में रहने वाली आठ कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। सिर्फ आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 66,854.05 करोड़ रुपए घटकर 5,09,215 करोड़ रुपए रह गया। इन्फोसिस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ उम्मीद से कम रहा है। कंपनी ने 13 अप्रैल को अपना मार्च तिमाही का नतीजा घोषित किया था। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 10,880.5 करोड़ रुपए घटकर 9,33,937.35 करोड़ रुपए पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 10,462.77 करोड़ रुपए घटकर 6,17,477.46 करोड़ रुपए रह गई। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 10,318.52 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 11,56,863.98 करोड़ रुपए पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बाजार मूल्यांकन 8,458.53 करोड़ रुपए घटकर 5,86,927.90 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 5,172.27 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,06,264.24 करोड़ रुपए पर आ गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 4,566.52 करोड़ रुपए घटकर 15,89,169.49 करोड़ रुपए पर और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 780.62 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,26,635.46 करोड़ रुपए पर रह गया। इसके ‎विपरीत आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 15,907.86 करोड़ रुपए बढ़कर 5,07,373.82 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एसबीआई के मूल्यांकन में 8,746.11 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 4,84,561.80 करोड़ रुपए रहा। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा।