व्यापार
24-Apr-2023
...


- सेंसेक्स 238 और निफ्टी 44 अंक के स्तर पर मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों ही सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। शुरुआत में सेंसेक्स 238 अंक ऊपर 59,893 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 44 अंक ऊपर 17668 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में 23 शेयरों में एडवांसेस दिख रहा है जबकि 27 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है। तेजी वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंज्यूमर, विप्रो, रिलायंस शामिल हैं जबकि सनफार्मा, डॉ रेड्डी, डिविस लैब, बीपीसीएल, आईशर मोटर के शेयर गिरे हुए हैं। वहीं सेंसेक्स में 2538 शेयरों में 1568 शेयरों में एडवांसेस दिख रहा है जबकि 894 में डिक्लाइन है। यहां पर 65 शेयरों ने 52 हफ्तों की ऊंचाई को छुआ है और 16 शेयर ऐसे हैं जो 52 हफ्तों के निचले स्तर को छुआ है। 105 शेयरों में अपर सर्किट लगा जबकि 67 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है। बता दें कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को कमोबेश स्थिर बंद हुए थे। उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 22.71 अंक की बढ़त के साथ 59,655.06 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,781.36 अंक और नीचे में 59,412.81 अंक तक गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 0.40 अंक की मामूली गिरावट के साथ 17,624.05 अंक पर बंद हुआ था। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों के कमजोर रहने के अलावा घरेलू दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों की घोषणा के पहले निवेशकों ने सतर्कता की रणनीति अपनाई जिससे बाजार कमोबेश स्थिर रहे थे। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से आईटीसी सर्वाधिक 1.99 प्रतिशत की तेजी पर रहा था। सतीश मोरे/24अप्रेल ---