राष्ट्रीय
24-Apr-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। मणिपुर में भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते 19 दिनों में यहां भाजपा के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवार 24 को भाजपा विधायक ख्वाइराकपम रघुमणि ने मणिपुर नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उनसे पहले 20 अप्रैल को भाजपा विधायक पाओनाम ब्रोजेन ने मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। पाओनाम ब्रोजेन के इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया था। पाओनाम से पहले 17 अप्रैल को भाजपा विधायक करम श्याम ने पर्यटन निगम मणिपुर लिमिटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। भाजपा विधायक के इस्तीफे का ये सिलसिला 8 अप्रैल से शुरू हुआ। 8 अप्रैल को भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम ने मुख्यमंत्री के सलाहकार पद से इस्तीफा दिया था। सोमवार को इस्तीफा देने वाले भाजपा के चौथे विधायक ख्वाइराकपम रघुमणि ने निजी कारणों और जनहित के मामलों पर इस्तीफा देने की बात कही। रघुमणि ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को लिखे त्याग पत्र में कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से और जनहित में पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने त्याग पत्र में लिखा कि मैंने यह महसूस किया कि मणिपुर नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी के अध्यक्ष के रूप में मेरी निरंतरता इस समय आवश्यक नहीं है।