- सेंसेक्स 60,000 और निफ्टी 17700 पर मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों की वजह से मंगलवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 32.96 अंक की गिरावट के साथ 60,023.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 8.55 अंक की बढ़त के साथ 17734.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 205.93 अंक की बढ़त के साथ 60,262.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 25.45 अंक की बढ़त के साथ 17762.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गुलजार रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 401.04 अंक मजबूत होकर 60,056.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,101.64 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 59,620.11 तक आया। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 119.35 अंकों की जबरदस्त तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,743.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,754.50 की उंचाई तक गया और गिरावट के साथ 17,612.50 तक आ गया। सतीश मोरे/25अप्रेल ---