व्यापार
25-Apr-2023
...


भोपाल (ईएमएस)। सराफा बाजार में मंगलवार को कीमती धातुओं में मंदी देखने को मिली है। पिछले दो दिन स्थिर बने रहने के बाद एक साथ सोने और चांदी की कीमतें गिर गई हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में 24 कैरेट का 10 ग्राम शुद्ध सोना 110 रुपए टूट गया है। 24 कैरेट का स्टैंडर्ड सोना 1 ग्राम 5,930 रुपए, 24 कैरेट का स्टैंडर्ड सोना 8 ग्राम 47,440 रुपए, 24 कैरेट का स्टैंडर्ड सोना 10 ग्राम 59,300 रुपए, 22 कैरेट शुद्ध सोना 1 ग्राम 5,648 रुपए, 22 कैरेट शुद्ध सोना 8 ग्राम 45,184 रुपए और 22 कैरेट शुद्ध सोना 10 ग्राम 56,480 रुपए है। वहीं चांदी आज बाजार में 400 रुपए प्रति किलो सस्ती बिकेगी। 1 ग्राम चांदी की कीमत 80 रुपए और 1 किलो चांदी की कीमत 80,000 रुपए है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 फीसदी अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है। इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। बाजार भाव प्योर धातु की होती है। ये गहनों का भाव नहीं होता। इसलिए कोई भी दुकानदार गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ जीएसटी लेता है, जिससे गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है। सतीश मोरे/25अप्रेल ---